11 Best Money-Making Opportunities in Digital Marketing.
स्वागत है आप सब का इस Blog में, क्या आप जानना चाहते हैं की Digital Marketing में Money Making opportunities कितने हैं। इस post में हम आपको बताएंगे कि Digital Marketing से पैसे कमाने के कितने अबसर हैं। Digital Marketing से पैसे कमाने का तरीका क्या क्या है और इससे पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका कौन सा है। आपको केवल हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा और हम आपसे यह promise करते है कि हमारे ब्लॉग के इस post को पढ़ने के बाद आपको कहीं और डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के अबसर से संबंधित जानकारी पाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Digital marketing से पैसे कमाने के लिए आपके पास पर्याप्त अबसर हैं। अब मैं आप सब को Money Making opportunities के उन सारे तरीके के बारे में एक एक करके बताने जा रहा हूँ जो आपके जीवन को बदल सकता है और आप मन चाहे पैसे कमा सकते हैं। तो क्या आप इस के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए तैयार हैं कि डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के कितने अबसर हैं?
आइये हम आपको एक एक करके Money Making Opportunities के उन सारे तरीके के बारे में बताते हैं। 11 Best Money-Making Opportunities in Digital Marketing.
Canva से पैसे कैसे कमाएं?
यदि आप Canva से पैसे कैसे कमाने के तरीके के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको बता दे की आप Canva से Directly तो नहीं परन्तु Indirectly कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं।
Logo Designing
Canva का इस्तेमाल करके हम किसी भी तरह के प्रोफेशनल Logo डिजाइन कर सकते है, साथ ही हमें Canva में Logo डिजाइन के कई सारे Templates भी मिल ज जाते है, जिसका इस्तेमाल करके भी हम प्रोफेशनल Logo डिजाइन कर सकते है। Canva Designing Tool की मदद से जब आप बहुत ही अच्छा और Attractive Logo Design कर सकते है, तब आप YouTube Channel, Website या फिर किसी कंपनी के लिए Logo डिजाइन करके उससे भी काफी अच्छा पैसे कमा सकते है ।
Logo डिजाइनिंग का क्रेज वर्तमान में बहुत ज्यादा है, और आज लगभग हर कोई अपने Brands, YouTube Channel को देखने में Attractive बनाने के लिए प्रोफेसनल Logo डिजाइन करवाना चाहते है, और इसके लिए लोग काफी अच्छा पैसे भी देते हैं, तो आप Logo डिजाइन करने का काम पाने के लिए Facebook Groups, Brands, या Youtubers को काम के लिए email भी कर सकते है। 11 Best Money-Making Opportunities in Digital Marketing.
Freelancing
यदि आप Canva plateform के जरिए किसी भी तरह का ग्राफिक्स जैसे Logo, Banner, Poster आदि अच्छे से डिजाइन कर सकते है, तब आप Freelancing Sites जैसे Fiverr, Upwork आदि के जरिए Clients का Projects Complete करके काफी अच्छा पैसे कमा सकते है।
Freelance साइट से ग्राफिक्स डिजाइन का काम पाने के लिए आपको पहले Freelancing site में अपना प्रोफ़ाइल Create करना होगा, और हां Freelance साइट में अपना प्रोफ़ाइल Create करते वक़्त Sample Work को Add करना बिल्कुल भी ना भूलें और आप क्या क्या जानते है, वह भी प्रोफाइल में Add जरूर करें। 11 Best Money-Making Opportunities in Digital Marketing.
YouTube Thumbnail
यदि आप Canva Tool के जरिए बहुत ही अच्छा YouTube Thumbnails डिजाइन कर सकते है, तब आप चाहे तो बड़े बड़े YouTube Channel के लिए Professional Thumbnails डिजाइन करके भी प्रति महीना काफी अच्छा पैसे कमा सकते हैं। 11 Best Money-Making Opportunities in Digital Marketing.
Poster Designing
Poster डिजाइन के जरिए भी आप Canva से काफी अच्छा पैसे कमा सकते है, Poster डिजाइन करने का डिमांड हमेशा से ही ज्यादा रहा है तो यदि आप भी प्रोफ़ेशनल और क्रिएटिव Poster Canva के जरिए डिजाइन करना जानते है, तो आप किसी Brands, इंस्टीट्यूट, स्कूल, कॉलेज आदि के लिए Poster डिजाइन करके भी उससे अच्छा पैसे कमा सकते हैं। 11 Best Money-Making Opportunities in Digital Marketing.
Professional Resumes
आज Freshers अपने Resumes को अच्छा और प्रोफेशनल डिजाइन करवाने के लिए काफी अच्छा पैसे देने के लिए भी ready है, आप Canva के जरिए Freshers के लिए Professional Resumes डिजाइन कर के काफी अच्छा पैसे कमा सकते हैं। 11 Best Money-Making Opportunities in Digital Marketing.
Website Developer / Website Designer बनकर पैसे कैसे कमाए?
अगर आप Website बनाने में माहिर हैं और बहुत बढ़िया Website बना सकते हैं, तो आप Digital Marketing से बहुत पैसा कमा सकते हैं । बहुत से लोग वेबसाइट बना करके घंटे के 100 -200 डॉलर चार्ज कर रहे हैं, अगर आप बेहतरीन Website बना सकते हैं तो आप बहुत आसानी से लाखों रुपए कमा सकते हैं। 11 Best Money-Making Opportunities in Digital Marketing.
E-commerce वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए?
अगर आप किसी और की वेबसाइट को SEO की मदद से बढ़ाना नहीं चाहते हैं, तो आप खुद की ही एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हैं और पिछले कुछ सालों से कोरोना की वजह से डिजिटल मार्केटिंग में E-Commerce Website बहुत ही ज्यादा बढ़ गई हैं और आजकल हर इंसान ऑनलाइन शॉपिंग कर रहा है। जिसकी वजह से कई E-Commerce Website 3 से 6 महीने के अंदर ही millians में कमा रही हैं और आप भी कमा सकते हैं। यह काम करने के लिए आपको केवल एक E-Commerce Website की hosting के लिए पैसे देने होंगे। जो कि आप साल में एक बार या फिर महीने के भी दे सकते हैं और फिर आप उस E-Commerce Website पर trending प्रोडक्ट्स जैसे कि टी-शर्ट, लोअर, शूज, आदि चीजें बेच कर डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हैं। आप affiliate marketing करके भी गूगल पर अपनी e-commerce की वेबसाइट बना सकते हैं और E-Commerce Website की सबसे ज्यादा बेहतरीन बात यही है कि आपको यहां पर खुद के प्रोडक्ट डालने की जरूरत नहीं पड़ती है, यहां पर आप किसी भी बड़ी कंपनी जैसे कि Amazon या फिर Flipkart के product बेच सकते हैं और डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं। 11 Best Money-Making Opportunities in Digital Marketing.
Content Marketing से पैसे कैसे कमाए?
कंटेंट मार्केटिंग में आप किसी प्रोडक्ट या सर्विस का advertisement करते हैं और यह काम करने के लिए आप लोगों को शुरुआत में मुफ्त में freebies देते हैं, ताकि वह उस प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जान सकें और बहुत सी website content लिख देते हैं। लेकिन वह सर्च इंजन के results में ज्यादा ऊपर नहीं आ पाती हैं और इस के लिए वह कंटेंट marketers को ढूंढती है। जो उनकी वेबसाइट के कंटेंट को लोगों तक पहुंचा सके और यह काम करने के लिए वह एक बढ़िया amount देने को तैयार रहते हैं। जिसकी वजह से कंटेंट मार्केटिंग एक बहुत ही बढ़िया पैसा कमाने का तरीका बन गया है, जिसमें आप महीने के 50 से 60 हजार रूपए घर बैठे कमा सकते हैं। लेकिन हमें ये भी जानना होगा की कंटेंट मार्केटिंग का इस्तेमाल सर्च इंजन के रिजल्ट में किन तरीकों से किया जाता है?
Query Search – आज के इस Internet world में लोग हर चीज का समाधान ढूंढने के लिए सर्च करते हैं और सर्च इंजन जैसे कि गूगल, बिंग, आदि का इस्तेमाल करते हैं।
चीजें खरीदने के लिए – बहुत से लोग किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए सर्च इंजन का उपयोग करते हैं और लगभग 46% स्मार्टफोन यूजर्स किसी भी चीज को खरीदने से पहले उसके बारे में ऑनलाइन जानकारी ढूंढते हैं और product की review भी check करते हैं।
Research करने के लिए – आज के समय में कई लोग अलग-अलग विषय से जुड़ी हुई जानकारी के लिए ब्लॉग और वेबसाइट ढूंढते रहते हैं, जो उन्हें उसके बारे में सारी जानकारी दे सकें और जिसके लिए सर्च इंजन में कंटेंट मार्केटिंग का उपयोग किया जाता है।
Comparison करने के लिए – लोग किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उस प्रोडक्ट से जुड़े हुए बाकी कंपनियों के प्रोडक्ट के बारे में जानकारी ढूंढते हैं और यह देखते हैं कि कौन सा प्रोडक्ट उस दाम में सबसे बढ़िया है और इस काम के लिए कंटेंट मार्केटिंग का उपयोग किया जाता है।
इसमें आप जिस भी ब्लॉग या वेबसाइट को मार्केट कर रहे हैं, वह सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर आती है, ताकि लोग उस post में दी गई जानकारी को सबसे पहले पढ़ें। आप जिस भी प्रोडक्ट या फिर सर्विस को कंटेंट मार्केटिंग से लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं, उसमे आप लोगों को कई फ्री की चीजें दे सकते हैं और लोगों को ईमेल की मदद से उस वेबसाइट के बारे में बता भी सकते हैं इस तरह आप कंटेंट मार्केटिंग करके डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं। 11 Best Money-Making Opportunities in Digital Marketing.
Social Engine Optimization (SEO) से पैसे कैसे कमाए?
Google पर किसी भी वेबसाइट को ज्यादा ऊपर रैंक कराने में Search Engine Optimization (SEO) का इस्तेमाल किया जाता है और यदि आपको SEO की knowledge है, तो आप किसी भी वेबसाइट को SEO की मदद से गूगल पर रैंक करवा सकते हैं और फिर उसकी मदद से पैसा कमा सकते हैं। भारत में अब कई डिजिटल मार्केटिंग की Agencies है। जो SEO का काम करती है और दूसरी Website की स्कोर गूगल पर ज्यादा ऊपर रैंक करवाने में मदद करती है और वह लोगों से एक बड़ा amount चार्ज करती हैं। जैसे-जैसे ई-कॉमर्स मार्केटिंग और वेबसाइट बढ़ती जा रही है, वैसे ही गूगल पर रैंक करने का competition भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है और जिन लोगों को SEO के बारे में सारी जानकारी है, वह अपनी वेबसाइट को ज्यादा ऊपर रैंक कर लेते हैं। तो ऐसे में अगर आप भी SEO के जानकार हैं, तो आप दूसरों की मदद करके डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं। 11 Best Money-Making Opportunities in Digital Marketing.
Social Media Marketing से पैसे कैसे कमाए?
आज के समय में हर इंसान सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है और हर कोई इंस्टाग्राम, टि्वटर, फेसबुक, आदि जैसे सोशल मीडिया platforms use करते है। जिसकी वजह से सोशल मीडिया मार्केटिंग पैसा कमाने का एक बहुत ही बड़ी opportunity बन गयी है, जिससे आप लाख रुपए से भी ज्यादा कमा सकते हैं और यह काम करने के लिए आपको client का इंस्टाग्राम या फिर फेसबुक का account handle करना पड़ता है। उनके followers या like बढ़ाने पड़ते हैं, उनकी community को engaged रखना पड़ता है, जिसके आपको पैसे मिलते हैं और सोशल मीडिया मार्केटिंग इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोग अपनी जॉब छोड़कर सोशल मीडिया मार्केटिंग की एजेंसी खोल रहे हैं और दूसरों की मदद करने के साथ साथ बहुत सारा पैसा भी कमा रहे हैं। सोशल मीडिया आने वाले समय में बहुत ज्यादा बढ़ने वाला है और आज के समय में भी लोग लगभग 1 से 2 घंटा इंस्टाग्राम, फेसबुक, आदि चलाते हैं और यह काम करने के लिए केवल आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर बढ़िया फॉलोअर्स होने चाहिए । आप सोशल मीडिया मार्केटिंग में sponsored post और shout-out देकर भी पैसा कमा सकते हैं। आप सोशल मीडिया influencer बनकर भी बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं और आज के समय में तो हर कोई सोशल मीडिया से चीजें खरीद रहा है, क्योंकि आजकल लोग कंपनियों से ज्यादा influencers पर भरोसा जताते हैं, लेकिन आपको यहाँ एक बात का ध्यान रखना होगा कि आप ज्यादा और जल्दी पैसे कमाने के लिए लोगों को गलत प्रोडक्ट ना बेचें। इस डिजिटल युग में सोशल मीडिया मार्केटिंग पैसे कमाने का एक बढ़िया opportunity देता है, जिसका फायदा आप भी उठा सकते हैं और लाखों रुपए कमा सकते हैं। 11 Best Money-Making Opportunities in Digital Marketing.
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं ?
एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में आज हर इंसान को मालूम है और बहुत से लोग तो एफिलिएट मार्केटिंग से ही महीने के 2 से 4 लाख रुपए घर बैठे कमा रहे हैं। एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी भी बिजनेस या फिर कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस का promotion करते हैं और मार्केटिंग करते हैं और जब वह प्रोडक्ट या सर्विस बिकती है, तो उसमें से कुछ कमीशन वह कंपनी या वेबसाइट आपको भी देती है। ये भी पैसे कमाने का एक जरिया है। जिसकी मदद से बहुत से लोग घर बैठे अच्छा इनकम कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी वेबसाइट के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ते हैं और वहां से आपको एक unique लिंक मिलती है, जिसे आप लोगों के साथ शेयर करते हैं और उस वेबसाइट के प्रोडक्ट या फिर सर्विस को बेचते हैं और उस प्रोडक्ट या सर्विस को बिकने पर उस कंपनी को फायदा होता है और वह आपको commission देती है। तो ऐसे में उस कंपनी का और आपका दोनों का ही फायदा हो जाता है। आप शुरुआत अपने दोस्तों और करीबी लोगों के साथ कर के अच्छा sales generate कर सकते हैं और इसकी मदद से आप कमीशन कमा सकते हैं और यह कमीशन लाखों में हो सकता है। कोरोना के समय में लोगों को जॉब से निकाला जा रहा था और ऐसे में affiliate marketing एक बहुत ही बढ़िया डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने का तरीका बन गया था जिसमें लोग बहुत कम काम करके लाखों रुपए कमा लेते थे । लेकिन इस तरह के काम करने के लिए आपके पास communication skill होनी चाहिए, क्योंकि जब तक आप अपनी बात सामने वाले इंसान को नहीं समझा पाएंगे तब तक आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा नहीं कमा सकेंगे और जो लोग दूसरों से सही तरीके से बात करके, उन्हें उस product या service की need को समझा देते हैं, वह एफिलिएट मार्केटिंग से बहुत ज्यादा पैसा कमा लेते हैं और यही एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने का सबसे बड़ा secret और tips है । जब आप किसी से बात करते हैं तो आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि आप उसे अपना प्रोडक्ट या सर्विस बेचना चाहते हैं, सबसे पहले आपको उस इंसान को अपना अपनी undivided attention देनी होगी और उसकी बात को सुनना होगा, तभी आप यह समझ सकेंगे कि आपको उसे किस तरह से pitch करना है और उसे कैसे lead में बदलना है। क्योंकि बहुत से लोग जब भी एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने की कोशिश करते हैं और वह लोगों को कॉल करते हैं या फिर मैसेज करते हैं, तो वह तुरंत यह बात बता देते हैं कि वह इस प्रोग्राम से जुड़े हुए हैं और उनसे लोग उस प्रोडक्ट या सर्विस को नहीं खरीदते हैं। तो ऐसे में आपको सबसे जरूरी बात यह समझनी होगी कि यहां पर आपको सामने वाले को यह दिखाना है कि उसे उस कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस की जरूरत है।इस transaction में आपका कोई फायदा नहीं है और आप केवल उसकी मदद करना चाहते हैं, तभी आप से लोग उस कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदेंगे और आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकेंगे। 11 Best Money-Making Opportunities in Digital Marketing.
Facebook Ads से पैसे कैसे कमाएं ?
फेसबुक के बारे में तो सबको मालूम ही है कि कैसे यह दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया plateforms में से एक है और अब तो मार्क जकरबर्ग ने इसका नाम Meta रख दिया है। मतलब कि यह भविष्य का एक जरूरी हिस्सा बन गया है और आप फेसबुक पर भी Ads डालकर पैसे कमा सकते हैं। फेसबुक पर Ads चलाने का तरीका YouTube के मुकाबले थोड़ा कठिन है, यहां पर आपको यह देखना होगा कि आप क्या बेचना चाहते हैं और लोगों तक अपने Facebook Ads पहुंचाने के आपके कई मकसद हो सकते हैं जैसे कि किसी product को बेचना, Lead Generate करना या फिर website पर ट्रैफिक बढ़ाना। YouTube के मुकाबले फेसबुक को डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमाने का ज्यादा बढ़िया तरीका माना जाता है क्योंकि यहां पर आप ज्यादा लोगों तक अपने Ad को पहुंचा पाते हैं। लेकिन Facebook Ads को सेट करना YouTube Ads के मुकाबले थोड़ा ज्यादा कठिन होता है। अगर आप सही तरीके से फेसबुक पर Ad सेट कर सकते हैं, तो आप बढ़िया पैसा कमा सकते हैं और यह काम Freelancing website पर भी किया जा सकता है। 11 Best Money-Making Opportunities in Digital Marketing.
YouTube पर Ads डालकर पैसे कैसे कमाएं?
आज के जमाने में हर इंसान YouTube जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहा है और कई लोग रोजाना अपना content डालते हैं, जिस पर आप विज्ञापन की मदद से पैसा कमा सकते हैं और अगर आपके पास कोई फिजिकल प्रोडक्ट या फिर ऑनलाइन प्रोडक्ट या सर्विस है तो आप उसे YouTube पर विज्ञापन की मदद से चला सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा कर पैसा कमा सकते हैं। YouTube पर अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए सबसे बढ़िया विकल्प होता है SEO करना लेकिन SEO का उपयोग करना उतना ज्यादा सरल नहीं है और कई लोग इसका इस्तेमाल सही ढंग से नहीं कर पाते हैं। जिसकी वजह से वह YouTube Ads में पैसा खर्च करने के बावजूद भी डिजिटल मार्केटिंग से पैसा नहीं कमा पाते हैं। तो ऐसे में आप अपने प्रोडक्ट या फिर सर्विस से जुड़े हुए Ads YouTube पर चला सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा कर उसे बेच सकते हैं। YouTube पर विज्ञापन डालने के लिए आप गूगल AdWords की सहायता ले सकते हैं और अपना खुद का Ads Campaign चला सकते हैं। लेकिन शुरुआत में आपको इसमें ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने हैं और कुछ समय तक Ad चलाकर यह टेस्ट करना है कि लोग आपके प्रोडक्ट को खरीद रहे हैं या नहीं और इसके अलावा आप YouTube जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके कई और तरीकों से भी पैसा कमा सकते हैं जैसे कि–
चैनल promote करके
एफिलिएट मार्केटिंग करके
Brand promote करके
Paid post करके
आप YouTube पर Ads चलाने के साथ में इन चारों तरीकों का इस्तेमाल करके या फिर इन चारों में से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हैं। 11 Best Money-Making Opportunities in Digital Marketing.
Email Marketing से पैसे कैसे कमाएं?
आज हर इंसान के पास ईमेल अकाउंट होता है और कई लोग तो 3 से 4 email Id भी रखते हैं, अगर आप सबसे ज्यादा पुरानी मार्केटिंग की technique में से एक, यानी कि Email Marketing करना जानते हैं तो आप बहुत ही आसानी से डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं और जैसे-जैसे लोग नए-नए मार्केटिंग के तरीके ढूंढते जा रहे हैं। वह Email Marketing की skill को भूलते जा रहे हैं और बहुत सी फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स पर लोग Email Marketing को ढूंढते रहते हैं, जो उनकी कंपनी के कंटेंट या प्रोडक्ट को Email की मदद से प्रमोट कर सकें और वह एक बढ़िया अमाउंट देने को भी तैयार रहते हैं। Email Marketing में आप कंपनी की दी गई लिस्ट में से लोगों को Email करते हैं और प्रोडक्ट की पूरी जानकारी देते हैं। साथ ही आप Email Marketing में कई तरह की चीजें मुफ्त में देकर भी लोगों को वेबसाइट पर बुला सकते हैं और ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। इस तरह से यदि आप Email Marketing कर सकते हैं, तो आप बहुत ही आसानी से महीने के 60-70 हजार रूपए तक भी कमा सकते हैं और Email Marketing में सबसे ज्यादा जरूरी चीज होती है Cold Email, जिसमे आप उस इंसान को मेल बेचते हैं।
जो आपको नहीं जानता है और आप उसे प्रोडक्ट या सर्विस से जुड़ी हुई सारी जानकारी देते हैं और उस प्रोडक्ट या सर्विस की सेल करवाने में मदद करवाते हैं। आज के समय में बहुत से लोग email marketing करके लाखों रुपए कमा रहे हैं और आप भी डिजिटल मार्केटिंग के इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं। 11 Best Money-Making Opportunities in Digital Marketing.
मोबाईल मार्केटिंग करके पैसे कैसे कमाएं?
आज इस ऑनलाइन जमाने में हर इंसान के पास मोबाइल होता है और अगर आप मोबाइल से मार्केटिंग करना जानते हैं, तो आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं और मोबाइल पर विज्ञापन चलाना बहुत ज्यादा बढ़िया बनता जा रहा है और मोबाइल से आप कई तरह के मार्केटिंग कर सकते हैं जैसे कि–
ईमेल मार्केटिंग
गेमिंग एप्लीकेशन
ऐप मार्केटिंग
एसएमएस मार्केटिंग
इन सभी मार्केटिंग techniques की मदद से आप कई लोगों तक अपने विज्ञापन को पहुंचा सकते हैं और कई कंपनियों के साथ संपर्क करके उनकी कंपनी का campaign चला सकते हैं और मोबाइल का इस्तेमाल करके ही पैसा कमा सकते हैं और यहां पर आपकी इनकम 50 हजार से 80 हजार रुपए के बीच में भी हो सकती है।
अगर आप सोच रहे है कि डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए, तो मोबाइल मार्केटिंग एक बेहतरीन विकल्प है। 11 Best Money-Making Opportunities in Digital Marketing.
Conclusion:
इस पोस्ट में मैंने ये बताने की कोशिश किया कि Digital Marketing में Money Making Opportunities क्या क्या हैं। डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के क्या क्या तरीके है और साथ ही हमने आपको डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं के विषय से जुड़ी हुई सारी जानकारी भी देने की कोशिश की है। लेकिन अगर आपके मन में अभी भी डिजिटल मार्केटिंग के विषय से जुड़ा हुआ कोई सवाल या query है तो उसके बारे में हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, ताकि हम आपके उस सवाल का जवाब दे सकें और आप डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमा सकें। Also read what is Blogging?
हमारे इस Blog को अंत तक पढ़ने के लिए आप सब को धन्यवाद।